Find the Best Rishta Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutek rishtaa the bond of love dil lagaane ki sazaa, rishta shayari love, best of shayari dard ka rishta purana hai and jokes, sad shayari on rishta, rishta shayari in hindi,
Kamlesh Kandpal
परिंदो की चौंच पेड़ों का तना पेड़ करता नहीं उसको मना कैसा ये रिश्ता है अनोखा ये प्यार है या है फिर धोखा कुछ तो छुपा इसमें संदेश है वो भी कुछ खास, विशेष है ©Kamlesh Kandpal #Rishta
shabdon Mein Mohabbat
रिश्ते की असली खूबसूरती तो एक दूसरे को, वक्त, प्यार, परवाह और साथ देने में है। ©shabdon Mein Mohabbat #Love #Rishta
Love #Rishta
read moreSh@kila Niy@z
जब मौजूद थे इक-दूसरे के लिए तब इक-दूसरे की क़द्र की नहीं हमनें तो अब इक-दूसरे से दूरियों का मलाल भला किस हक़ से करते हैं हम?? जब ख़ुद ही बंद किए थे दरवाज़े और रास्ते-इक दूसरे के लिए, तो अब इक-दूसरे का इंतज़ार भला किस हक़ से करते हैं हम?? इक अर्से से इक-दूसरे को हम बस यही समझाते आए हैं कि... "मोहब्बत राब्तों की मोहताज नहीं होती, राब्ते ना भी हो अगर तब भी मोहब्बत ख़त्म नहीं होती," तो अब इक-दूसरे से राब्तों का सवाल भला किस हक़ से करते हैं हम?? वक़्त रहते इक-दूसरे की ग़लत-फ़हमियों को दूर करना ज़रूरी होता है लेकिन इक-दूसरे से सच को ही छुपाना पड़ता हो जहाॅं और इक-दूसरे पर अगर यक़ीन ही नहीं है जहाॅं ऐसे बे-यक़ीनी वाले रिश्ते में भला और कहाॅं तक आगे बढ़ सकते हैं हम?? अपनी ही कही हुई बातें अगर हर वक़्त सही ही लगती हैं हमें, तो फ़िर अपनी ही कही हुई बातों से अब कैसे पलट सकते हैं हम?? और, अपनी ही की हुई ग़लतियों को हम मानेंगे ही नहीं अगर, तो उन ग़लतियों को फ़िर सुधार भी कैसे सकते हैं हम?? #bas yunhi kuchh sawaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rishta #saath #Qadr #yaqeen #ahamiyat #nojotohindi #Quotes #10feb
Afroj Ansari
White आसमा से जमी को मिलाने वाले,, झूठे होते हैं तक़दीर बता ने वाले,, अब तो मर जाते हैं रिश्ते बुरे वक्तों पर, पहले मरते थे रिश्ता निभाने वाले।। ©Afroj Ansari #sad_qoute #Shayari #Rishta
Sh@kila Niy@z
दिल से दिल का रिश्ता हो अगर तो उस रिश्ते से कभी दिल नहीं भरता और रूह से रूह का रिश्ता हो अगर तो ख़यालात और एहसासात का तसलसुल नहीं रुकता #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rooh #Rishta #ehsaas #Khayaal #nojotohindi #Quotes #20Jan
Sam
रिश्ता बहाल काश फिर उस की गली से हो जी चाहता है इश्क़ दोबारा उसी से हो ©Sam #rishta e Ishq
#Rishta e Ishq
read moreSh@kila Niy@z
White किस ने की है मन-मर्ज़ियाॅं?? किस ने दिखाई है रिश्ते में लापरवाहियाॅं?? सब कुछ जान कर भी कौन ग़ाफ़िल बना रहा है मेरे हाल से?? कोई ये पैग़ाम पहुॅंचा दे उस शख़्स तक मेरा, कि... कभी ये सवाल भी पूछ कर देखे अपने आप से। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rishta #man_marzii #Laaparwaahi #gaflat #nojotohindi #Quotes #16Jan
Sh@kila Niy@z
White कभी-कभी ना इंसान के पास वो हक़ ही नहीं होता कि वो किसी ख़ास शख़्स के लिए अपने दिल में मौजूद एहसास और जज़्बात उस शख़्स के सामने ज़ाहिर कर सके । इक ऐसा शख़्स जिस से उसका सिर्फ़ दिल-ओ-रूह से जुड़ा हुआ रिश्ता है लेकिन उस रिश्ते का कोई नाम ही नहीं, बस इक बेनाम सा रिश्ता । किसी ऐसे शख़्स के लिए अपने जज़्बात ज़ाहिर करने से वो इंसान ख़ुद को इसलिए नहीं रोकता कि वो ज़माने से या फ़िर लोगों से डरता है, बल्कि ख़ुद को इसलिए रोक लेता है क्यूॅंकि वो अपने रब से डरता है और इस बात से डरता है कि कहीं वो उस दूसरे शख़्स को ऐसी उम्मीदों में मुब्तिला न कर दे जो शायद कभी पूरी नहीं हो सकती और उम्मीदें टूट जाने पर उस शख़्स का यक़ीन भी कहीं टूट न जाए, वो शख़्स फ़िर उस इंसान को कहीं बेवफ़ा और धोखेबाज़ इंसान ना समझने लग जाए। बस इसलिए वो इंसान ख़ामोश रहता है और उस शख़्स के लिए दिल में मौजूद एहसासात और जज़्बात कभी ज़ाहिर नहीं कर पाता। वो दूसरा शख़्स अगर अपनी समझ से समझ जाए उन जज़्बातों को और उन सारी अनकही बातों को, तभी वो बेनाम सा रिश्ता बरक़रार रह पाता है वर्ना ग़लत-फ़हमियों और ख़ामोशियों की गहराइयों में डूब जाता है, ख़त्म हो जाता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #haq #Rishta #understanding #ehsaas #jazbaat #nojotohindi #Quotes #31dec
Sh@kila Niy@z
White यूॅं तो इक-दूसरे पर कोई हक़ भी नहीं रखते हैं हम दोनों फ़िर भी न जाने किस हक़ से,इक-दूसरे से अक्सर नाराज़ रहते हैं हम दोनों। इक-दूसरे को नज़र-अंदाज़ करने का दिखावा भी कर लेते हैं आज कल लेकिन इंतज़ार फ़िर भी इक-दूसरे का ही करते हैं हम दोनों। और न जाने क्या वजह है, कि बार-बार दूर हो कर इक-दूसरे से, फ़िर से कहीं न कहीं मिल ही जाते हैं हम दोनों। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rishta #Aqiidat #mohabbat #hum_dono #nojotohindi #Quotes #12Dec