Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत याद आते है वो दिन याद बहुत आती है उन दिनों की

बहुत याद आते है वो दिन
याद बहुत आती है उन दिनों की
ना चाहते हुए भी जाना पड़ता था 
फिर मुलाक़ात हुई कुछ दोस्तों
उठता सुबह और चल दिया करता था
वो स्कूल के दिन अब बहुत याद आते है

सोचकर उन्हें आंखो में आंसू आ जाते है
दोस्तो के साथ उठना, बैठना,खेलना,कूदना 
और हंसी ठीठोली करना
सही गलत अच्छा बुरा ना समझकर 
बस उनकी बातो की हामी भरना
लड़कियों से दूर रहने का वो वादा करना 
बहुत याद आते है वो दिन 

किसी लड़की पर दिल आना
दोस्तो का उसको भाभी बुलाना 
मेरा चुपके से उसको देखना
उसके नजर मिलाते ही मेरा नज़रे चुराना 
 रक्षाबंधन के पहले दिन राखी का डर सताना
और सब का स्कूल ना जाने का वो प्लान बनाना
बहुत याद आते है वो दिन

अध्यापकों का हमपर गुस्सा आना 
बाद में उसका मजाक उड़ाना
महफ़िल में बैठ कर सबकी बाते करना 
बहुत याद आते है वो दिन

©Sachii Narwal
  याद.........❤️
#School #SchoolDays #f4f #Taalash #do_lafzo_ki_kahani #do_harf #Dosti #dost♥️ #poem✍🧡🧡💛 #poem @sachin_narwal143s

याद.........❤️ #School #SchoolDays #f4f #Taalash #do_lafzo_ki_kahani #do_harf #Dosti dost♥️ #poem✍🧡🧡💛 #poem @sachin_narwal143s #Life #poem✍🧡🧡💛

111 Views