Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये घर मुझे अब बियाबान सा लगता है अपना है फिर भी अन

ये घर मुझे अब बियाबान सा लगता है
अपना है फिर भी अनजान सा लगता है
जहां कभी जन्नत से नजारे थे
आज वही घर कब्रिस्तान सा लगता है
तारो वाली रात बीतती थी जिस छत पर
वो छत अब सुनसान सा लगता है
घर के बाहर की नेम प्लेट पर मेरा नाम
अब गुमनाम सा लगता है
मुझे मेरा घर अब किराये का मकान सा लगता है

झुर्रियों ने घेर रखा है मुझे
इसलिए आईने के सामने
अपना चेहरा भी अनजान सा लगता है
लोग कहते है भूतो ने घेर रखा है घर को
वो भूल गए है
इन भूतो के बीच इंसान ने अपना घरौंदा बना रखा है
लोग खामखाह बदनाम कर रहे हैं मेरे घर को
इसे तो मेरे घरवालो ने ही अनजान कर रखा है
मेरे मरने का इंतजार कर
मेरे घर को नीलाम करने का अरमान पाल रखा है—अभिषेक राजहंस #NojotoQuote मेरा घर
#nojoto #nojotohindi Satyaprem Tamanna Sharma Miss Zaidi
ये घर मुझे अब बियाबान सा लगता है
अपना है फिर भी अनजान सा लगता है
जहां कभी जन्नत से नजारे थे
आज वही घर कब्रिस्तान सा लगता है
तारो वाली रात बीतती थी जिस छत पर
वो छत अब सुनसान सा लगता है
घर के बाहर की नेम प्लेट पर मेरा नाम
अब गुमनाम सा लगता है
मुझे मेरा घर अब किराये का मकान सा लगता है

झुर्रियों ने घेर रखा है मुझे
इसलिए आईने के सामने
अपना चेहरा भी अनजान सा लगता है
लोग कहते है भूतो ने घेर रखा है घर को
वो भूल गए है
इन भूतो के बीच इंसान ने अपना घरौंदा बना रखा है
लोग खामखाह बदनाम कर रहे हैं मेरे घर को
इसे तो मेरे घरवालो ने ही अनजान कर रखा है
मेरे मरने का इंतजार कर
मेरे घर को नीलाम करने का अरमान पाल रखा है—अभिषेक राजहंस #NojotoQuote मेरा घर
#nojoto #nojotohindi Satyaprem Tamanna Sharma Miss Zaidi