Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीती बातों का, हो कोई ग़म नहीं मुस्कुराते होंठ हो,

बीती बातों का, हो कोई ग़म नहीं
मुस्कुराते होंठ हो, आँखें नम नहीं

वही दिल,वही जज़्बा, वही हम हैं
बदलने से साल, बदलेंगे हम नहीं

नया साल है, तो आगाज़ हो नया
जीत लाने को, आसमां कम नहीं

अर्जुन नहीं, तो एकलव्य ही सही
ठोकरों से डर जाएँ, ऐसे हम नहीं

है सूरज में आग बहुत,तो होने दो
इन आँखों में भी अंगारे कम नहीं दूर न रहो, पास आओ गले लगो
इससे बेहतर है कोई मरहम नहीं
.
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎉
.
#yqdidi #hindi #newyear #2019 #नववर्ष2019 #नववर्ष #शुभकामनाएं #1909avinash
बीती बातों का, हो कोई ग़म नहीं
मुस्कुराते होंठ हो, आँखें नम नहीं

वही दिल,वही जज़्बा, वही हम हैं
बदलने से साल, बदलेंगे हम नहीं

नया साल है, तो आगाज़ हो नया
जीत लाने को, आसमां कम नहीं

अर्जुन नहीं, तो एकलव्य ही सही
ठोकरों से डर जाएँ, ऐसे हम नहीं

है सूरज में आग बहुत,तो होने दो
इन आँखों में भी अंगारे कम नहीं दूर न रहो, पास आओ गले लगो
इससे बेहतर है कोई मरहम नहीं
.
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎉
.
#yqdidi #hindi #newyear #2019 #नववर्ष2019 #नववर्ष #शुभकामनाएं #1909avinash

दूर न रहो, पास आओ गले लगो इससे बेहतर है कोई मरहम नहीं . आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🎊🎉 . #yqdidi #Hindi #newyear 2019 #नववर्ष2019 #नववर्ष #शुभकामनाएं #1909avinash