Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाल रंग के रूप अनेक, कुछ प्रेम प्रतीक तो कुछ,नफरत

लाल रंग के रूप अनेक,
कुछ प्रेम प्रतीक तो कुछ,नफरत तस्वीर।
प्रेमी-प्रेमिका के इजहारे-मोहब्बत 
का प्रतीक है लाल गुलाब।
नवविवाहिता के माँगों में भरा
लाल सिन्दूर प्रतीक है सुहागन का।
खुशी एवं तीज-त्यौहार का प्रतीक है,
मेहंदी से रचा लाल रंग।
रक्तदान कर संजीवनी का प्रतीक, 
बन जाता है लाल रक्त।
नफरत केआवेश में जब कोई वहशी,दरिंदा,
आतंकी या धर्म,मजहब,ऊंच-नीच की आड़
 में खेल जाता है मानव रक्त से होली,
तो वो रक्त भी लाल ही होता है ।

©shashi kala mahto
  #लालरंग  
Suresh Gulia narendra bhakuni Rakesh Srivastava डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) Anshu writer