Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरख्तों ने दरमियां कुछ फासले रख छोड़े हैं छन

दरख्तों  ने दरमियां कुछ 
फासले  रख  छोड़े  हैं 
छन  छन कर थोड़ी सी धूप
सर्दियों  की  सुबह
मेरे  करीब दो  पल ठहरे
महज सांस  लेने की  जगह
नहीं  छोड़ी 
 अोस की  बूंदों  के कुछ
नम  कतरे
चांद से टूटकर उतरे
महसूस  होती  रहे  
छुअन सर्द  सी रूहों  को
जिंदगी  अहसास  के अहसान 
तले हरपल दबी रहना चाहे। 
                                               प्रीति   #फासलेदरमियां 
 #yqdidi
दरख्तों  ने दरमियां कुछ 
फासले  रख  छोड़े  हैं 
छन  छन कर थोड़ी सी धूप
सर्दियों  की  सुबह
मेरे  करीब दो  पल ठहरे
महज सांस  लेने की  जगह
नहीं  छोड़ी 
 अोस की  बूंदों  के कुछ
नम  कतरे
चांद से टूटकर उतरे
महसूस  होती  रहे  
छुअन सर्द  सी रूहों  को
जिंदगी  अहसास  के अहसान 
तले हरपल दबी रहना चाहे। 
                                               प्रीति   #फासलेदरमियां 
 #yqdidi