अब ना वो प्यार रहा ना ही वो तकरार रहा, अब तो किसी को प्यार करना आता ही नहीं, अब ना वो विचार रहा ना ही वो संस्कार रहा, अब तो किसी को संस्कारी होना आता ही नहीं, पहले मेरी इशारों पर सभी भागे चले आते थे, अब तो मैं शायद किसी को भाता ही नहीं, हो सकता है मुझे प्यार करना आता ही ना हो, अब तो किसी को मेरा प्यार रास आता ही नहीं। रास आता नहीं। 👉आप सभी Collab करने के लिए आमंत्रित हैं। 👉Collab करने के बाद कॉमेंट में Done करना ना भूलें। 👉 और लोगों को Collab करने के लिए आमंत्रित करें।