Nojoto: Largest Storytelling Platform

" एक दिन जब तुम लौटोगे " part 2 एक दिन जब

" एक  दिन  जब  तुम  लौटोगे "  part 2

एक  दिन  जब  तुम  लौटोगे  और  दिवार  पर
लगी  मेरी  तस्वीर  को  क्या  तुम  देख  पाओगे ।

दिवार  पर  लगी  मेरी  तस्वीर  को  देख
क्या  मुझे  भुल  पाओगे।

कि  मेरी  बातों  को  याद  कर 
मुझे  दिल  में  अपने  जिंदा  रख  पाओगे।

एक  दिन  जब  तुम  लौटोगे  और 
मै  ना  दिखु  तो  क्या  करोगे।

वहां  मेज़  पर  रखी  मेरी
डायरी   क्या  तुम  पढ़  पाओगे।

डायरी  में  लिखे  मेरे  सपने‌‌  जो  अधुरे  
रह  गए  क्या  उन्हें  तुम  पुरे  कर  पाओगे।

एक  दिन  जब  तुम  लौटोगे और  मुझे  ना  देख  
क्या  तुम्हें  , मुझसे  किया  वादा  याद  कर  पाओगे।

किया  था  वादा  जो  तुमने  हाथ  नहीं  छोड
जाने  का  ,  तो  अब  वो  वादा  केसे  निभाओगे।

सात  जन्म  तो  छोडो  इस  ही  जनम  के
हर  वादे  अब  तो  उन्हें   पुरे   कर  पाओगे....?

एक  दिन  जब  तुम  लौटोगे  और
मुझे  ना  देख..........................
.................................................................

©Manthan's_kalam
   #afterdeath #SAD #lifereality #Life #Reality