झूठ तो बहुतों से सुना है, उसका सच सिर्फ तुम्हारे पास है। बातें तो अपनो से भी सुनी है, पर सुनने का वक्त सिर्फ तुम्हारे पास है। इल्ज़ाम लगना भी अभी मामूली है, पर हकीकत सिर्फ तुम्हारे पास है। इस्तेमाल करना बहुत लाज़मी है, समेट लेने की आदत सिर्फ तुम्हारे पास है। शोर तो हर किसी के पास है, पर सुकून सिर्फ तुम्हारे पास है। ©Ananta Dasgupta #Pinterest #mahadev #anantadasgupta #mysaviour