Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब्द--- शब्द कभी भी मरते नहीं, एक जगह कभी ठहरते नह

शब्द---
शब्द कभी भी मरते नहीं,
एक जगह कभी ठहरते नहीं।
शब्द भाषा, शब्द आशा,
शब्द ही बन जाते तमाशा।
शब्द दूरी, शब्द ही लगाव,
शब्द ही बतलाते स्वभाव।
शब्द ही तो टूटे दिल को
फिर आपस में मिलवाते।
शब्द से ही शब्द चुराकर
सिहासन तक हिल जाते।
शब्द जन्मते अगर मर जाता!
तो  लोग,आपस में लड़ते नहीं।
अनुपम शब्द कभी भी मरते नहीं।
दिल में एक जगह कभी ठहरते नहीं।

©"ANUPAM"
  #शब्द_खेल