देश की मिट्टी देश की मिट्टी ये याद दिलाती है के कभी देश के जवानो ने इसको अपने लहू से सींचा होगा ,तब जा के सकून हमारे हिस्से मिला है , देश की मिट्टी की सलाम करने से पहले सलाम उन वीर जवानो को जो हँसते -हँसते देश पर कुर्वान हो गए . देश की मिट्टी हर पल ये याद दिलाती रहे , उन देश के सपूतो की कहानियां वीर जवान ज्योति इसी तरह जलती रहे , देश के जवानों को भूलने न पाये कोई भी ये देश की मिट्टी हर पल याद दिलाती है .नाज से सिर को उठा बोलो वंदे मातरम् ये ही तो देश की मिट्टी हर पल पुकारती है , न झुकने देना इस माट्टी के गर्व को तुम आओ आज ये कसम खाए मिल के देश की मिट्टी ये ही याद दिलाती है .