Nojoto: Largest Storytelling Platform

#डियर_ज़िंदगी 😊 सुनो ये दिल का रिश्ता कितना प्यार

#डियर_ज़िंदगी 😊
सुनो ये दिल का रिश्ता कितना प्यारा होता है। 
समझो ना ? 
ऐसा लगता है मानो दिल की जमीं पर तुम्हारे 
कदम पड़ने वाले हैं। है ना ?
भोर होते सूर्य की पहली किरण पड़ते ही फूल बनके तुम खिल जाया करो ना!
सूर्यास्त होने पर मेरे दिल के आंगन में दीप बनके जल जाया करो ना!
रोज रोज तो नहीं पर कभी कभी तो झांक लिया करो ना
 दिल के झरोखों से , जो तुम्हें ही देखकर जीता हो 
उसे तुम थोड़ी सी खुशी दिया करो ना!
तुम्हें देखना , तुम्हें सोचना , तुम्हें चाहना और तुम्हें
 पूजना सच कितने काम हैं मेरे लिए थोड़ी राहत दिया करो ना!
आओ ना फिर से पास मेरे कभी बैठकर चाय पीते हैं ना‌! 
ये भी तो इश्क है बस तुम ऐसे ही इश्क किया करो ना !

सारे प्रेमियों को समर्पित चाय साथ पोस्ट 😋🥰
#मासूम राही ✍️

©पूर्वार्थ
  #चाय