Nojoto: Largest Storytelling Platform

है आंखों में सलीके का दीदार, इसे रात को देख देखकर

है आंखों में सलीके का दीदार, 
इसे रात को देख देखकर ख्वाब न कर । 
आपसे ही सीखा है लोगों ने भी, 
इश्क़ कर मगर इश्क़ का कयाब न कर ॥
इतने खरीदे जा चुके हैं 
तेरे घर से गुलाब के फूल, 
इश्क़ कर मजे कर मगर 
फूलों का हिसाब न कर ॥

©manav bhatt
  #Sunhera #kavita #poem #Poetry #manavbhatt #manavbhattshayari #phool #Quote #Shayar #Trending