Blue Moon चाँदनी रात मे, सितारों का साथ है,, दिल मे छुपाई है, एक खास बात,, किस्मत ने किया है हमे जुदा, पर हमे याद है,, कि प्यार तुमसे किया है, ये बात सच है,, सात जन्मों तक, ये सफ़र यूंही चले,, हम ये वादा निभाएंगे, दिल से तुम्हे जुदा नही करेंगे,, बिखरे सितारों ने हमे ये याद दिलाया, कि तुम मेरे हो इस जन्म से अगले सात जन्मों तक,, ये रिश्तों का सिलसिला है गहरा और प्यारा,, तुम मेरे हो, ये मेरे दिल की सदा है,, किस्मत की बात है, मगर हमे याद है,, सात जन्मों तक हमने तुम्हे अपना माना है,, ✍️ करन मेहरा ©Karan Mehra #nightlove