Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम दुनिया में क्या ख़ोजते हो इतना? सुनो,तुम तुम्ह

तुम दुनिया में क्या ख़ोजते हो इतना? 
सुनो,तुम तुम्हारे भीतर हो |

छोड़ दो साथ बिन बुनियादी बातो का,
एक शहर बनाओ अपने सपनों के साथ |

तुम भूल गए हो आध्यात्मिक होना,
ख़ुद के अस्तित्व से जुड़ते जाओ |

मिल जाएगा जो सोच रहे,
छूट जाएगा जो मोह है बस,
रह जाएगा तुम्हारा सब तुम संग,
टूट जाएगा साथ जो है बेमतलब |

सुनो,किताबों संग तुम दो घड़ी बिताओ,
आज ख़ुद पर खर्चो वक्त हर रूप,
कल दुनिया से अधिक प्रेम पाओ |

©jaya_uncaptured
  ख़ुद की ख़ोज
#Dreaming_Reality #Love #Life #Dream #Success #Life_experience #Quote #मैं #nojohindi #Nojoto

ख़ुद की ख़ोज #Dreaming_Reality Love Life #Dream #Success #Life_experience #Quote #मैं #nojohindi Nojoto #Poetry

452 Views