Nojoto: Largest Storytelling Platform

चैन की सांस जिन्दगी है तेज रफ़्तार की दौड़ ढूंढ़ते

चैन की सांस

जिन्दगी है तेज रफ़्तार की दौड़ 
ढूंढ़ते हैं मौका हरवक्त हर मोड़
इसके बीच कोई हमे याद करें 
तो, बड़ा अच्छा लगता है 

आँखों में कभी आँसू की बूंदें 
सहते दिल कभी ग़म की रातें 
इसके बीच कोई पोंछे ये आँसू 
तो, बड़ा अच्छा लगता है 

जीत की करीब होते हुए भी 
कभी साथ नहीं देती जिन्दगी
इसके बीच कोई गले लगा ले 
तो, बड़ा अच्छा लगता है

©Krishnan
  #mohabbat #ज़िन्दगी #चैन #Chahat #Zindagi #चाहता #Poetry