White एक स्त्री के नज़रिये से पुरुष के सौंदर्य को नापने का मापदंड अलग है जबकि एक पुरुष क दृष्टि मे किसी स्त्री के सौंदर्य को नापने का का पैमाना अलग होता है लेकिन सौंदर्य तो सौंदर्य ही है और उसकी परिभाषा भी उसी सौन्दर्य मे निहित है पर उस परिभाषा के लिए हम ज़ब शब्दों का चुनाव करते है की तो वे शब्द गूंगे हो जाते है ©Parasram Arora मापदंड