Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने पूछा हमसे कहाँ थे रात भर हमनें मुस्कुराया,

किसी ने पूछा हमसे कहाँ थे रात भर
हमनें मुस्कुराया, फिर कहा अपनी तन्हाई के साथ
रातें काटें, दिल का हाल सुनाया
उसके यादों के साथ अपने तन्हाई को मिलाया
उसने फिर पूछा अकेले थे, डर नहीं लगा
मैंने कहा अकेले नहीं था मैं मेरे साथ
रात भर इक चाँद का...

©Hrishi Vishal 007
  #रात_भर_इक_चाँद_का_साया_रहा