Nojoto: Largest Storytelling Platform

*ग़ज़ल* लगाकर चाँद पे दाग तुम कमाल करते हो, बाते

*ग़ज़ल*

लगाकर चाँद पे दाग तुम कमाल करते हो, 
बातें बड़ी आजकल बेमिसाल करते हो।

सहम  जाता है दिल मेरा बातें सुन तुम्हारी,
खुद से क्यों कभी नहीं सवाल करते हो।

यूं उलझा नहीं करते  बार बार किसी से,
बेवजह तुम हर बात पर  बवाल करते हो।

करता है कोशिश सुमित लाख समझाने की,
फिर क्यों  हिदायत पर  तुम लाल करते हो ।

©SumitGaurav2005
  #Moon #moonlight #chaand #chaand #चांद #sumitkikalamse #ग़ज़ल #gazal-#shayarii