Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब मैं अपनी बात कहूंगा दिल में दफ्न जज़्बात कहूंगा

अब मैं अपनी बात कहूंगा
दिल में दफ्न जज़्बात कहूंगा
दिन को न मैं रात कहूंगा
बस अपने हालात कहूंगा।
कुछ ऐसी सौगात कहुगा
खुद की मैं मुलाकात कहूंगा
ज्ञात कहूंगा,सात कहूंगा
मेरी जीत को तेरी मात कहूंगा
देखे लोग मैने है सस्ते
 मेरे सुख में रोते  ,दुख में हस्ते
 डसते मुझे कुछ ऐसे आस्तीन के नांग
 बातें चिकनी चुपड़ी करते।
 देख तरक्की ये है मरते ।
रचते ये न जाने ,कैसे कैसे स्वांग।
phase-1 #rapidfire #yqdidi 
next phase is coming soon 😌
अब मैं अपनी बात कहूंगा
दिल में दफ्न जज़्बात कहूंगा
दिन को न मैं रात कहूंगा
बस अपने हालात कहूंगा।
कुछ ऐसी सौगात कहुगा
खुद की मैं मुलाकात कहूंगा
ज्ञात कहूंगा,सात कहूंगा
मेरी जीत को तेरी मात कहूंगा
देखे लोग मैने है सस्ते
 मेरे सुख में रोते  ,दुख में हस्ते
 डसते मुझे कुछ ऐसे आस्तीन के नांग
 बातें चिकनी चुपड़ी करते।
 देख तरक्की ये है मरते ।
रचते ये न जाने ,कैसे कैसे स्वांग।
phase-1 #rapidfire #yqdidi 
next phase is coming soon 😌