Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे वादे पर आयी थी वो बगैर गर्म कपड़ो के जाने के

मेरे वादे पर आयी थी वो 
बगैर गर्म कपड़ो के 
जाने के वक्त बोली ठण्ड है 
मजाक किया किसने कहा था ऐसे आने 
बोली था एक दोस्त 
उसे मेरे स्वेटर से एलर्जी थी 
लेकिन मुझे ठिठुरते देख 
बेचैन हो गया था  वो 
बोला जल्दी घर जाओ 
अकड़ जाओगी 
बोली नहीं उसके लिए 
इतना तो बनता है 
ख़ुशी है मुझे कष्ट मे नहीं देख पाया 
जनता हूँ और महसूसता हुँ 
वो पास होता तो खुद ही शाल 
बन लिपट जता 
या फिर ओढ़ी हुईं चादर से मुझे ढक देता 
इस एहसास का सुख 
सिर्फ मै महसूस कर रहा हुँ 
हा और गरमाहट भी

©ranjit Kumar rathour ठण्ड वादों वाली
मेरे वादे पर आयी थी वो 
बगैर गर्म कपड़ो के 
जाने के वक्त बोली ठण्ड है 
मजाक किया किसने कहा था ऐसे आने 
बोली था एक दोस्त 
उसे मेरे स्वेटर से एलर्जी थी 
लेकिन मुझे ठिठुरते देख 
बेचैन हो गया था  वो 
बोला जल्दी घर जाओ 
अकड़ जाओगी 
बोली नहीं उसके लिए 
इतना तो बनता है 
ख़ुशी है मुझे कष्ट मे नहीं देख पाया 
जनता हूँ और महसूसता हुँ 
वो पास होता तो खुद ही शाल 
बन लिपट जता 
या फिर ओढ़ी हुईं चादर से मुझे ढक देता 
इस एहसास का सुख 
सिर्फ मै महसूस कर रहा हुँ 
हा और गरमाहट भी

©ranjit Kumar rathour ठण्ड वादों वाली