Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोशियों की ये रात जला रही है मुझे, बीते वह बातों

खामोशियों की ये रात जला रही है मुझे,
बीते वह बातों की रात चुभा रही है मुझे,
छोटी सी अनजान मैं रही जो बजन,
मैं लड़की हूं नादान,
जिसे किया कुछ लोगों ने अपने गंदे नजर का शिकार,
समाज के कलंकित लोगों से,
बचा रही मैं अपनी छवि,
बचपन में मैं घूम रही थी बेखबर  कभी,
पर उसे एक रात में मेरी,
जिंदगी बदल दी,
बच्ची थी मैं हां हां बच्ची थी मैं,
पर उसे कमीन की नजर तो फिसल गई,
छुआ मुझे उसने गलत तरीके से,
लगाया मुझे गलत जगह हाथ,
अचानक से पर आई थी कोई रोशनी किरण,
बच गई थी मैं उसे दरिंदे की कैद से,
लौट आई थी मैं अपने बचपन घर आंगन में,
पर उसे रात की याद अभी भी मुझे सहमत देती है
मेरे दिल को मानो दहला देती है।

तुम मुझसे पूछते हो रातों-रात मुस्कुराने का हुनर,
दर्द छुपाने का हुनर है यह रातों-रात मुस्कुराने का हुनर।

©sweta kumari swati #bachpan #Rape #india🇮🇳 #girls #daminiquote