Nojoto: Largest Storytelling Platform

✍️Sunday special✍️ 🩷❤️🧡💛💚🩵💙💜 जब जब तेरी cu

✍️Sunday special✍️
🩷❤️🧡💛💚🩵💙💜

जब जब तेरी current affairs पढ़ता हूँ! 
कुछ अजीब सा दिल मे महसूस करता हुँ!! 🌹
खुद भले ही शर्राती तन्हा या दुखी रहूँ! 
पर तेरी फोटो ही देखकर मैं भी खुश रहता हूँ!! 🌹

तेरी हसीन चेहरे की चमकती हुई मुस्कुराती भूगोल! 
पल पल कुछ बयाँ करती रहती हैं मुझसे!! 🌹
लबो की हिन्दी अंग्रेजी भाषाओं के रूप ऐसे जैसे! 🥰
कोई हमारा एतिहासिक पौराणिक रिश्ता है तुझसे!! 🤓

दिमाग के गणित मे कैल्कुलेशन चल क्या रहा हैं! 
न कोई कुछ पा रहा हैं न ही कोई कुछ खो रहा हैं!! 😁
समझ नही आता की आखिर ये हो  क्या रहा हैं! 
न हम जाग रहे हैं और न कोई चैन से सो रहा है!! 😅

इश्क कहता हैं की तेरा अर्थशास्त्र थोड़ा कमजोर हैं! 💞💚
न तो तु सांस्कृतिक साधु है और न ही तु नागरिक चोर हैं!! 😇
Emotionally तेरा हृदय कबीले तारीफ़ बेजोड़ हैं!! 
करुणा प्रेम दया बचपना शरारतो का रसायनिक विलयन भी तेरी ओर हैं😍!! 

काँटों की भौतिक राजनीतिक सफर मे उलझा हुआ हूँ! 😎
न कोई पराया हैं यहाँ और न कोई अपना खास हैं! 
मुसाफिर था मुसाफिर हूँ एक शोध विज्ञान की तलाश हैं! 🧐
भटक रहा विद्यार्थी 🤪 अंधेरो मे अब बतादो कहाँ प्रकाश हैं!! 😂
कहाँ प्रकाश है 
कहाँ प्रकाश है 
कहाँ प्रकाश है

#Vidyarthi💘💝💞

©Prakash Vidyarthi
  #Shahrukh&Kajol #BollyWoodSongs #Kajol #hindi_quotes #hindi_poem #Shayar♡Dil☆ #thought_of_the_day