Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस दिन से गाल का तिल और सुन्दर हो गया, तेरी नज़र जह

उस दिन से गाल का तिल और सुन्दर हो गया,
तेरी नज़र जहाँ टिकी की टिकी रह गई है।

मैं दाग ज़िन्दगी के नज़र हटा के बचा लेता हूं,
रहनुमाई* सामने है नीचे से रोटी जली रह गई है।

*राह दिखाने का काम।
 #NojotoQuote ये चारकोल सी सीधीसपाट ज़िन्दगी,
तेरी लौ से प्रकाशमयी हो गई है।
जाने अनजाने तुझे पता ही नहीं है,
अन्धेरे की परिभाषा उजागर हो गई है.....
उस दिन से गाल का तिल और सुन्दर हो गया,
तेरी नज़र जहाँ टिकी की टिकी रह गई है।

मैं दाग ज़िन्दगी के नज़र हटा के बचा लेता हूं,
रहनुमाई* सामने है नीचे से रोटी जली रह गई है।

*राह दिखाने का काम।
 #NojotoQuote ये चारकोल सी सीधीसपाट ज़िन्दगी,
तेरी लौ से प्रकाशमयी हो गई है।
जाने अनजाने तुझे पता ही नहीं है,
अन्धेरे की परिभाषा उजागर हो गई है.....