Nojoto: Largest Storytelling Platform

मसला तो वही है ----------------------- साल बदला ह

मसला तो वही है
-----------------------

साल बदला है,
मसला तो वही है ,
इंतजार है आपका,
कल की तरह आज भी,
नींद खुलते ही
ख्यालों में आपको पाया,
कल की तरह आज भी,
आपके आखों की नमी,
होठों की मुस्कुराहट,
पास आते ही,
गले से लग जाना,
हंसना और हंसते-हंसते,
होटों को चूम लेना,
अकेले बीते दिनों की,
बातों के अल्फाजों से,
मुझे भीगों देना,
मेरी आंखों में देखना,
और मन ही मन,
मुझसे लिपट जाने की,
साजिस करना ,
इन सभी मसलों का ,
एहसास आज भी है,
कल की तरह,
साल बदला है,
मसला तो वही है ....

©Abhi
  मसला तो वही है ...
abhinaykumar3046

Abhi

Bronze Star
New Creator

मसला तो वही है ... #शायरी

47,881 Views