किसी का साथ बेशक मत दो, पर किसी को अपमानित न करो, किसी के दुःख को सुनकर, उसका तमाशा मत बनाओ, इंसान हो तो इंसान की तरह रहो, कम से कम अपने इंसान होने का प्रमाण दो, भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा मत करो, आप अपनी ज़िंदगी को जियो, किसी के ज़िंदगी में तबाही मत मचाओ.!! ©ख्वाहिश _writes #lotus