Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ न कहकर भी, सब कह दूँ, स्वप्नों से आँखो को, भर

कुछ न कहकर भी, सब कह दूँ,
स्वप्नों से आँखो को, भर दूँ,
पग साथ धरें इस धरती पर, 
हाथों में हाथ हो..कैसा हो..??
तेरे होठों पर मीठी सी, मुस्कान सजा दूँ..कैसा हो..??

तेरा बनकर, खुद को खो दूँ,
खुशियाँ इतनी हों, मैं रो दूँ,
तेरी बाहों के घेरे में....
खुद को भुला दूँ..कैसा हो..??
तेरी पलकों पर थोड़े से, अरमान सजा दूँ..कैसा हो.??

🍁🍁🍁

©Neel
  #कैसा हो..??
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

#कैसा हो..?? #शायरी

1,350 Views