Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी वो पेड़ है जिसके हर शाख पर कुछ ख़्वाहिशे

ज़िन्दगी वो पेड़ है
जिसके हर शाख पर
 कुछ ख़्वाहिशें हैं पत्तों-सी
कुछ जन्म लेती ख़्वाहिशें नई कोंपल-सी 
कुछ दम तोड़ती ख़्वाहिशें सूखे झरते पत्तों-सी
पर आने और जाने का
ये सिलसिला 
चलता रहता है अनवरत
और एक दिन
सूखी जड़ों की तरह 
 ख़त्म हो जाती है जिंदगी भी 
कुछ पूरी कुछ अधूरी ख़्वाहिशें लेकर.......

©K.Shikha #Journey_Of_Life
ज़िन्दगी वो पेड़ है
जिसके हर शाख पर
 कुछ ख़्वाहिशें हैं पत्तों-सी
कुछ जन्म लेती ख़्वाहिशें नई कोंपल-सी 
कुछ दम तोड़ती ख़्वाहिशें सूखे झरते पत्तों-सी
पर आने और जाने का
ये सिलसिला 
चलता रहता है अनवरत
और एक दिन
सूखी जड़ों की तरह 
 ख़त्म हो जाती है जिंदगी भी 
कुछ पूरी कुछ अधूरी ख़्वाहिशें लेकर.......

©K.Shikha #Journey_Of_Life
kshikha5292

K.Shikha

New Creator