Nojoto: Largest Storytelling Platform

orange string love light मैं बेसुध था या था बीमार,

orange string love light मैं बेसुध था या था बीमार,
क्या जानें  होश में था मैं,
बला ये थी, के अब खुद ही
बला के सामने था मैं,
वो बैठी सामने मेरे,
मैं उसके सामनें बैठा,
खता ये थी, न चाहे बिन भी
उसको देखता था मैं,
जो उसकी आँखों में देखा, 
न पूछो दिल का ये आलम,
बिना मय को चखे, 
मय के नशे में झूमता था मैं

©Rohit
  #lovelight #Live #Feel #Shayar #gazal