Nojoto: Largest Storytelling Platform

भविष्य के निर्माता है शिक्षक गिरते को संभालना सिखा

भविष्य के निर्माता है शिक्षक
गिरते को संभालना सिखाते हैं शिक्षक
भटकते को राह दिखाते हैं शिक्षक्
हमारे लक्ष्य के साथी हैं शिक्षक 
मंजिल तक पहुंचने की सीढ़ियां चढ़ाते हैं  शिक्षक
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षक
डूबती नैया को पार लगाते हैं शिक्षक
हारे को साहस दिलाते हैं शिक्षक
असफलता के लिए सफलता का दीप है शिक्षक

ज्ञान का भंडार है शिक्षक
राष्ट्र का निर्माता है शिक्षक
ब्रह्मा विष्णु महेश के समान  महान है शिक्षक 
स्वयं जलकर जो दूसरों को प्रकाशित करें वह हैं शिक्षक

शिक्षा के  बिना अधूरा जहां है
जहां न हो शिक्षक वहां ज्ञान कहां है 
जो है देवों से भी बढ़कर
उनको मैं बारम्बार नमन करती हूं
हर जनम में इन ज्ञान रूपी देवों को चरण वंदन करती हूं
जिनकी महिमा है अनंत मैं उनको शीश झुकाती हूं 
दिया गया ज्ञान मेरे गुरुओ का अपने जीवन में  उतारती हूं ।

©Vanika Pargaien शिक्षक ज्ञान का सागर है #शिक्षक क्या है?

#Teachersday
भविष्य के निर्माता है शिक्षक
गिरते को संभालना सिखाते हैं शिक्षक
भटकते को राह दिखाते हैं शिक्षक्
हमारे लक्ष्य के साथी हैं शिक्षक 
मंजिल तक पहुंचने की सीढ़ियां चढ़ाते हैं  शिक्षक
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षक
डूबती नैया को पार लगाते हैं शिक्षक
हारे को साहस दिलाते हैं शिक्षक
असफलता के लिए सफलता का दीप है शिक्षक

ज्ञान का भंडार है शिक्षक
राष्ट्र का निर्माता है शिक्षक
ब्रह्मा विष्णु महेश के समान  महान है शिक्षक 
स्वयं जलकर जो दूसरों को प्रकाशित करें वह हैं शिक्षक

शिक्षा के  बिना अधूरा जहां है
जहां न हो शिक्षक वहां ज्ञान कहां है 
जो है देवों से भी बढ़कर
उनको मैं बारम्बार नमन करती हूं
हर जनम में इन ज्ञान रूपी देवों को चरण वंदन करती हूं
जिनकी महिमा है अनंत मैं उनको शीश झुकाती हूं 
दिया गया ज्ञान मेरे गुरुओ का अपने जीवन में  उतारती हूं ।

©Vanika Pargaien शिक्षक ज्ञान का सागर है #शिक्षक क्या है?

#Teachersday

शिक्षक ज्ञान का सागर है #शिक्षक क्या है? #Teachersday #कविता