Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती पर ये सच है जब अके

सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
पर ये सच है जब अकेला महसूस करती हुं
तुमसे बात करना अच्छा लगता है
तुम्हारा इंतज़ार नहीं करती,
पर तुम्हारे जवाब से एक सुकून सा मिलता है
सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
क्योंकि प्यार पर मैं अब भरोसा ही नहीं करती
तुमने कहा रिश्ते को कोई नाम मत दो
नाम देने का शौक मुझे भी नहीं 
सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
मैं तुमसे मिली भी नहीं, न मिलने की कोई
ख्वाइश ही रखती हुं, बस एक अंजान से दिल
की बात कह देना ज़रा देर का सुकून दे देता है
सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
जब अपनों से धोखा ही मिला तुमसे क्या अब 
वफ़ा चाहूं, इतना तो ज़िंदगी को समझ ही चुकी हुं
सुनो मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
बिल्कुल भी नहीं करती, बस तुम्हारी बातों पर मुस्कुरा देना अच्छा लगता है इसे प्यार मत समझना रिश्तों को मैं भी अब नाम नहीं देती
@deepalidp

©Deepali dp
  #deepalidp #rahaterooh #mojzamiracle #Dilkibaatein #stranger