Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ग़रीब से दाल रोटी को एक वृक्ष से पानी माटी को ए

एक ग़रीब से दाल रोटी को
एक वृक्ष से पानी माटी को
एक मां से बेटा बेटी को
जो भी अलग कर देने की
जाने अनजाने जुरअत करे
उसे आह लग ही जाती है
उसके गुनाह के मुताबिक
उसकी सज़ा तय हो जाती है
धीरे-धीरे सबकुछ चला जाता है
उसे तो ख़बर भी नही लगती 
उसका बहुत कुछ अलग हो गया
उसे ज़िन्दगी अलग नही करती
ना वह ख़ुद अलग हो पाता है
ज़िन्दगी उसकी उस जुरअत को
हर दिन याद कराते कराते
उसे सबसे अलग थलग कर देती है

©अदनासा-
  #हिंदी #ज़िन्दगी #सज़ा #Hopeless #जुरअत #Instagram #Pinterest #Facebook #अलग #अदनासा