Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो लोग वफ़ा निभाना चाहते है उनसे लोग वफ़ा नही करते

जो लोग वफ़ा निभाना चाहते है
उनसे लोग वफ़ा नही करते या यू कहूं तो उनको अपनी जिंदगी में इतनी अहमियत ही नही देते
जिसकी चाहत तुमसे हो पर तुम्हे उससे चाहत न हो 
उसकी चाहत को तुम उस से छीन नही सकते
जो दर्द तुम्हारा समझने चाहे कोई 
तुम दर्द उनको अपना दर्द बयां नहीं करते 
लेकर कलम का सहारा तुम दर्द जमाने को बयान करते हो 
जो पूछे कोई दर्द तुम्हारा उससे क्यों नहीं बतलाते हो
हा जिंदगी देती है गम बहुत ज्यादा लेकिन खुशियां भी आती है 
वो बात अलग है की तुम उन खुशी को ज्यादा देर तक संभाल नहीं पाते हो 
माना की दर्द ज्यादा है तुम हर वक्त मुस्कुराते हो 
पर कोई आना चाहे तुम्हारी जिंदगी में तुम्हारी खुशियां बन कर तो तुम उसे क्यों दूरी बनाते हो 
मिलते नही यहां सच्चे रिश्ते रूह से निभाने वाले
अगर मिले तो तुम उसे क्यों दूरी बनाते हो
हर किसी की आदत नही है भूल जाने की इस ज़माने में 
बचा है इस दुनिया में कोई न कोई वफ़ा निभाने में ।।।।

©diksha
  #Bewafa 
#jhootha 
#Dard 
#jhoothapyar