Nojoto: Largest Storytelling Platform

झुकी-झुकी सी नजर, किस बात की गवाही दे रही हैं? या

झुकी-झुकी सी नजर,
किस बात की गवाही दे रही हैं?
या इकरार में शरमा रही हैं
या इनकार में ठुकरा रही हैं|
झुकी-झुकी सी नजर,
किस बात की गवाही दे रही हैं?
या गंदी नजरों से पीछा छुड़ा रही हैं
या डर के मारे नज़र झुका रही हैं|
झुकी झुकी सी नज़र में है गर डर
तो उठा नज़र,लड़ हिम्मत कर,
झुकी झुकी सी नज़र में है गर प्यार
तो मिला नज़र प्यार का इज़हार कर| नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳
झुकी-झुकी सी नजर,
किस बात की गवाही दे रही हैं?
या इकरार में शरमा रही हैं
या इनकार में ठुकरा रही हैं|
झुकी-झुकी सी नजर,
किस बात की गवाही दे रही हैं?
या गंदी नजरों से पीछा छुड़ा रही हैं
या डर के मारे नज़र झुका रही हैं|
झुकी झुकी सी नज़र में है गर डर
तो उठा नज़र,लड़ हिम्मत कर,
झुकी झुकी सी नज़र में है गर प्यार
तो मिला नज़र प्यार का इज़हार कर| नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳