Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिंदी की लाल चमक, साड़ी का रंग भी प्यारा,, दिल को

बिंदी की लाल चमक, साड़ी का रंग भी प्यारा,,
दिल को छू जाता है, तेरी खूबसूरती का ये नज़ारा,,
जैसे सितारे चमकते है रात की चादर तले,,
तुम हो वो नूर, जिसके बिना अधूरी है ये दुनिया सारी,,

तेरी मुस्कुराहट से रोशन हर पल,,
साड़ी के लाल रंगत मे बसा है तेरा जलवा,,
बिंदी की चमक से है, चेहरा तेरा रोशन,,
हर नज़र मे बस गया है तेरा ही एहसास,,

साड़ी की कलियों मे छुपी है तेरी खुशबू,,
बिंदी की गहराई मे बसा है तेरा सुरूर,,
लाल साड़ी पे तुम हो कमाल का नज़ारा,,
मेरे दिल को दिवाना कर देता है तेरा अंदाज सारा,,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #laalishq
बिंदी की लाल चमक, साड़ी का रंग भी प्यारा,,
दिल को छू जाता है, तेरी खूबसूरती का ये नज़ारा,,
जैसे सितारे चमकते है रात की चादर तले,,
तुम हो वो नूर, जिसके बिना अधूरी है ये दुनिया सारी,,

तेरी मुस्कुराहट से रोशन हर पल,,
साड़ी के लाल रंगत मे बसा है तेरा जलवा,,
बिंदी की चमक से है, चेहरा तेरा रोशन,,
हर नज़र मे बस गया है तेरा ही एहसास,,

साड़ी की कलियों मे छुपी है तेरी खुशबू,,
बिंदी की गहराई मे बसा है तेरा सुरूर,,
लाल साड़ी पे तुम हो कमाल का नज़ारा,,
मेरे दिल को दिवाना कर देता है तेरा अंदाज सारा,,

✍️ करन मेहरा

©Karan Mehra #laalishq
rishabhmehra9055

Karan Mehra

New Creator
streak icon1