Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पुरानी यादें... कैसे भुल सकती हूं वो पुरानी

White पुरानी यादें...

कैसे भुल सकती हूं वो पुरानी यादें??
जब दामन उसका छुट गया वक्त से पहले;
जिम्मेदार बन गई थी मैं #सुरभि वक्त
से पहले।।
ना समझ की उम्र में समझदार बन गई,
पुरानी यादें भुलाई नहीं जा सकती है,
जिंदगी का सत्य यही है ,
वो मासूम सा बचपन छीन लिया गया।।
खेलने-कूदने की उम्र में,
क़ैद थे हम अपनो की जेल में।।

©I_surbhiladha
  #life_quotes #isurbhiladha #puraniyaadein #Poetry #Hindi #kavita