Nojoto: Largest Storytelling Platform

White देखो सुनो इन्हें सहारा बन जाओ तुम हारे के

White देखो सुनो इन्हें 
सहारा बन जाओ तुम 
हारे के सहारे बहुत कम ही होते है l

लफ्जे कुछ होती हैं 
दिल में इवादते कुछ 
मगर बात अपनी करते हैं 
सहारे कम ही होते हैं।

दिखावा पूरा होगा 
मगर पीछे का छिपा चेहरा 
हम भी पढ़ लेते हैं 
वो बात अलग है की बात करते नहीं

एक सायर ही जानता है ढह ढहाको की असलियत 
वरना हर किसी में वैसी नजर होती नही है।
Ⓜ️✍️Ⓜ️

©वीrendra yadav
  #Moon#असलियत