Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुरक़े हो गये फैशन के,परदा कहां से आए? कपड़े हो ग

बुरक़े  हो गये फैशन के,परदा कहां से आए?
कपड़े  हो गये छोटे तंग, ह़या कहां से आए?
अनाज हो गये हाइब्रिड,सेहत कहां से आए?
घी हो गये वनस्पति के,ताकत कहां से आए?
खाने खाते होटल के,तंदुरुस्ती कहां से आए?
चेहरे हो गये मेकपी,ख़ूबसूरती कहां से आए?
नेता  हो गये कुर्सी के,तरक़्क़ी कहां से आए?
रोड हुए कमीशन के,मज़बूती कहां से आए?
वोटर हो गये लालची,ख़िदमत कहां से आए?
पेशे कर दिये हराम के,बरकत कहां से आए?
ताजिर हुए हेरफेर के,मुनाफा कहां से आए?
दोस्त हो गये मतलब के,वफा कहां से आए?
पीर  हो  गये पेशेवर,करामात कहां से आए?
मुरीद  हो  गये नाम के,यक़ीन कहां से आए?
फूल हो गये प्लास्टिकी,महक कहां से आए?
मास्टर हो गये ट्यूशन के,इल्म कहां से आए?
प्रोग्राम हो गये टीवी के,अक़्ल कहां से आए?
आदमी हो गये दौलत के,रहम कहां से आए?
मेलजोल हुए फोन के,लिहाज़ कहां से आए?
मरीज़  हो  गये ज़्यादा,इलाज कहां से आए?
मुंसिफ  हो गये डर के,इंसाफ कहां से आए?
मुज्रिम हुई पुलिस जब,बचाव कहां से आए?
परिवार किए छोटे,आपसदारी कहां से आए?
बज़ुर्ग कर दिये दूर,बज़ुर्गबारी कहां से आए?
घरों में लगी हैं दीवारें,बड़ा घेर कहां से आए?
भाईयों से टूटा नाता,रिश्तेदार कहां से आए?
ताल्लुक जोड़े नफ़रत से,प्यार कहां से आए?
अपने आमिर  जब दुश्मन,ख़ैर कहां से आए?

©Amir 'Ek Anjaan Shayar'
  #Ilmdaar #Shiksha