Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाब बनकर जिन्दगी में आते हो, चुपके से मेरे दि

ख्वाब बनकर  जिन्दगी में  आते हो,
चुपके से मेरे  दिल में उतर  जाते हो।
जब तक जी चाहे मुझको सताते हो,
अश्क बनकर आँखों से बह जाते हो। #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream
ख्वाब बनकर  जिन्दगी में  आते हो,
चुपके से मेरे  दिल में उतर  जाते हो।
जब तक जी चाहे मुझको सताते हो,
अश्क बनकर आँखों से बह जाते हो। #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream