Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़र रहे जो स्वर्णिम पल तूं इसको पकड़ ले गंवा मत

गुज़र रहे जो स्वर्णिम पल तूं इसको पकड़ ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले,
हर गुजरता पल बहुत ही अनमोल होता है
इस अनमोल पल का नहीं कोई मोल होता है,
अपने जीवन मे तूं इसका कुछ तो उपयोग कर ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले,
गुज़र गया जो ये पल तो कूछ नहीं कर पाएगा 
अफ़सोस से तूं बस अपना हाथ मलता रह जाएगा,
दूसरों को शिक्षा दे रहा पर खुद नहीं कर पाया था
'मधुकर' समय बीत जाने पर बहुत पछताया था,
मेरी बस इतनी सी बात को तूं अपने घर कर ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले।  सुप्रभात।
इन ख़ूबसूरत पलों को बिल्कुल भी मत गंवाइए। 
#ख़ूबसूरतपल #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#anil_madhukar
गुज़र रहे जो स्वर्णिम पल तूं इसको पकड़ ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले,
हर गुजरता पल बहुत ही अनमोल होता है
इस अनमोल पल का नहीं कोई मोल होता है,
अपने जीवन मे तूं इसका कुछ तो उपयोग कर ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले,
गुज़र गया जो ये पल तो कूछ नहीं कर पाएगा 
अफ़सोस से तूं बस अपना हाथ मलता रह जाएगा,
दूसरों को शिक्षा दे रहा पर खुद नहीं कर पाया था
'मधुकर' समय बीत जाने पर बहुत पछताया था,
मेरी बस इतनी सी बात को तूं अपने घर कर ले
गंवा मत खूबसूरत पल इसका सदुपयोग तूं कर ले।  सुप्रभात।
इन ख़ूबसूरत पलों को बिल्कुल भी मत गंवाइए। 
#ख़ूबसूरतपल #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#anil_madhukar