Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बुंदेली रचना# ============= अम्माँ खौं सबसै बतरान

#बुंदेली रचना#
=============
अम्माँ खौं सबसै बतरानें,
गली भरे के हाल बतानें।

लरका  बउएँ  लैपटॉप पै,
खाना चाय न कछू बनानें।

कोरोना  में  काम ठप्प है,
घर   में   बैठे-बैठे  खानें।

कोविड के कारन घर आ गए,
वैसें   उनै    कायखौं   आनें।

दुनिया कीं बातें करवा लो,
इतकी सींक न उतै चिगानें।

दिनभर अम्माँ पिदीं काम में,
फिर भी सबसै खुशी जतानें।

कहो काम की बात कभऊँ तौ,
सदा  वर्क  फ्रोम होम  बतानें।

कोरोना की वैक्सीन कौ,
नईं ठिकानों कब तक आनें।

कम्प्यूटर   पै   मौड़ी-मौड़ा,
का का कर रये को का जानें।

#हरिओम श्रीवास्तव#
    #भोपाल, म.प्र.#

©Hariom Shrivastava #TomAndJerryMovie
#बुंदेली रचना#
=============
अम्माँ खौं सबसै बतरानें,
गली भरे के हाल बतानें।

लरका  बउएँ  लैपटॉप पै,
खाना चाय न कछू बनानें।

कोरोना  में  काम ठप्प है,
घर   में   बैठे-बैठे  खानें।

कोविड के कारन घर आ गए,
वैसें   उनै    कायखौं   आनें।

दुनिया कीं बातें करवा लो,
इतकी सींक न उतै चिगानें।

दिनभर अम्माँ पिदीं काम में,
फिर भी सबसै खुशी जतानें।

कहो काम की बात कभऊँ तौ,
सदा  वर्क  फ्रोम होम  बतानें।

कोरोना की वैक्सीन कौ,
नईं ठिकानों कब तक आनें।

कम्प्यूटर   पै   मौड़ी-मौड़ा,
का का कर रये को का जानें।

#हरिओम श्रीवास्तव#
    #भोपाल, म.प्र.#

©Hariom Shrivastava #TomAndJerryMovie