White उलझनों के पिंजरे में उलझे हुए इस बेचैन परिंद

White उलझनों के पिंजरे में उलझे हुए इस बेचैन परिंदे की 
बेबसी का तू बस ख़ामोशी से तमाशा देख।

किसी दिन उड़ जाएगा ये परिंदा हर पिंजरे को तोड़ कर 
फ़िर तू उसके लौट कर आने का बस बेबसी से रास्ता देख।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Pinjra 
#bebasi 
#uljhane 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14July
play