" मिडिल क्लास शहरों के लड़के " हम मिडिल क्लास शहरों के लोअर मिडिल क्लास लड़के दरअसल गाँवों से शहरों को जाती कच्ची पक्की ईंट की सड़कें होते हैं जिनसे होकर हर कोई चला गया शहर बेहतर की तलाश में मगर लौटा कोई नहीं पल दो पल हाथ थाम सब बढ़ गए सफर पर मगर थमा कोई नहीं । हम मिडिल क्लास शहरों के लोअर मिडिल क्लास लड़कों के हिस्से राही तो कई आये मगर हमसफ़र सा कभी कोई मिला ही नहीं क्योंकि कभी कोई थमा ही नहीं । ---------- ©Neer बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ...💌 #तुम #प्रेम #9thNovember Krati Mandloi