दिए हुए गम मेरे अब मुझको ही जीने नहीं देते अश्क़ उसके अब मेरे जख्मों को सीने नही देते दर्द इतना हैं कि पी जाऊ सारे जमाने का नशा मगर उससे किये वादे मुझे पीने नहीं देते #ank rao पता है मुझको की वो अब वापस आ न पाएगी मेरी बेवफ़ाई भी मुझको अब यूँ ही सताएगी जीना ह अब कुछ यूँ उसकी यादों के सहारे लगा के महंदी हाथो पे अब वो किसी ओर की हो जाएगी