Nojoto: Largest Storytelling Platform

“ज़िन्दगी के रंग” ऐ मेरी “ज़िन्दगी”! त

           “ज़िन्दगी के रंग”

ऐ मेरी “ज़िन्दगी”! तेरे संग हर सांस पर मैंने समझौता कर लिया।
तेरे हर एक ग़म और दर्द को अपने सीने से लगा लिया।

ज़िन्दगी को ऐसे ही हमने जीने के लिए आसान बना लिया।
कुछ चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया कुछ अपने “अंदाज़” से जी लिया।

ज़िन्दगी तेरे हजार “रंग” कभी ब्लैक एंड व्हाइट तो  कभी रंगीन कर लिया।
एक तेरे हिसाब से ऐ ज़िन्दगी! तेरा हर रंग हमने जी लिया। 

ज़िन्दगी की हज़ार ख्वाहिशें ऐसी कुछ रह गईं अधूरी तो कुछ को पूरा कर लिया।
अपने प्यार संग हमने ज़िन्दगी को “खुशनुमा” कर जी लिया।

साक़ी ने हमें ग़म का ऐसा दिया जाम ख़ुद की ज़िन्दगी हमने “बर्बाद” कर लिया।
बर्बाद करना था तो ऐसे ही कर देते तूने ज़िन्दगी बन ज़िन्दगी ही छीन लिया। शब्द प्रयोग: ज़िन्दगी, अंदाज़, रंग, खुशनुमा, बर्बाद
#rztask233 
#rzलेखकसमूह 
#restzone 
#collabwithrestzone 
#unique_upama 
#rzhindi 
#yqdidi
           “ज़िन्दगी के रंग”

ऐ मेरी “ज़िन्दगी”! तेरे संग हर सांस पर मैंने समझौता कर लिया।
तेरे हर एक ग़म और दर्द को अपने सीने से लगा लिया।

ज़िन्दगी को ऐसे ही हमने जीने के लिए आसान बना लिया।
कुछ चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर दिया कुछ अपने “अंदाज़” से जी लिया।

ज़िन्दगी तेरे हजार “रंग” कभी ब्लैक एंड व्हाइट तो  कभी रंगीन कर लिया।
एक तेरे हिसाब से ऐ ज़िन्दगी! तेरा हर रंग हमने जी लिया। 

ज़िन्दगी की हज़ार ख्वाहिशें ऐसी कुछ रह गईं अधूरी तो कुछ को पूरा कर लिया।
अपने प्यार संग हमने ज़िन्दगी को “खुशनुमा” कर जी लिया।

साक़ी ने हमें ग़म का ऐसा दिया जाम ख़ुद की ज़िन्दगी हमने “बर्बाद” कर लिया।
बर्बाद करना था तो ऐसे ही कर देते तूने ज़िन्दगी बन ज़िन्दगी ही छीन लिया। शब्द प्रयोग: ज़िन्दगी, अंदाज़, रंग, खुशनुमा, बर्बाद
#rztask233 
#rzलेखकसमूह 
#restzone 
#collabwithrestzone 
#unique_upama 
#rzhindi 
#yqdidi

शब्द प्रयोग: ज़िन्दगी, अंदाज़, रंग, खुशनुमा, बर्बाद #rztask233 #rzलेखकसमूह #restzone #collabwithrestzone #unique_upama #rzhindi #yqdidi #yqrestzone