Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जीवन बड़ा अनमोल है, माना कि धरती गोल है। परि

White जीवन बड़ा अनमोल है,
माना कि धरती गोल है।
परिवार में आपका अहम रोल है,
अमूल्य मानव के बोल है।
जिंदगी से यूं हारा नहीं करते,
रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते।
रास्ता बड़ा कठिन है 
यूं तूफानों से डरा नहीं करते,
रात के बाद दिन है
यूं अंधेरों से डरा नहीं करते।
जो हारकर बैठ जाए
वे मानव कहलाया नहीं करते,
दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए
वे इंसान कहलाया नहीं करते।

©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते
White जीवन बड़ा अनमोल है,
माना कि धरती गोल है।
परिवार में आपका अहम रोल है,
अमूल्य मानव के बोल है।
जिंदगी से यूं हारा नहीं करते,
रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते।
रास्ता बड़ा कठिन है 
यूं तूफानों से डरा नहीं करते,
रात के बाद दिन है
यूं अंधेरों से डरा नहीं करते।
जो हारकर बैठ जाए
वे मानव कहलाया नहीं करते,
दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए
वे इंसान कहलाया नहीं करते।

©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते