Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा दौर आयेगा.. निकल भ्रम, भय, संशय से, जाग, उठ

तेरा दौर आयेगा.. 

निकल भ्रम, भय, संशय से,
जाग, उठ, दौड़, निश्चय से,
तेरा दौर आयेगा..
हर काम को कर तन्मय से।

ना डर अपूर्ण परिचय से,
गा राग, जय विजय लय से,
तेरा दौर आयेगा..
हर डर को भगा विनय से।

ना घिर जग में विस्मय से,
तोड़ कुंठा भाव, निर्भय से,
तेरा दौर आयेगा.. 
जा भीड़ जा हर प्रलय से।

स्नेह साथी रख हृदय से,
प्रेम रख प्रकृति संचय से,
तेरा दौर आयेगा.. 
तू जीवन जी ध्येय से।

डॉ. आनंद दाधीच 'दधीचि'

©Anand Dadhich #तेरा_दौर_आयेगा #Motivational #Inspiration #kaviananddadhich #poetananddadhich #Hindi #kavitayen
तेरा दौर आयेगा.. 

निकल भ्रम, भय, संशय से,
जाग, उठ, दौड़, निश्चय से,
तेरा दौर आयेगा..
हर काम को कर तन्मय से।

ना डर अपूर्ण परिचय से,
गा राग, जय विजय लय से,
तेरा दौर आयेगा..
हर डर को भगा विनय से।

ना घिर जग में विस्मय से,
तोड़ कुंठा भाव, निर्भय से,
तेरा दौर आयेगा.. 
जा भीड़ जा हर प्रलय से।

स्नेह साथी रख हृदय से,
प्रेम रख प्रकृति संचय से,
तेरा दौर आयेगा.. 
तू जीवन जी ध्येय से।

डॉ. आनंद दाधीच 'दधीचि'

©Anand Dadhich #तेरा_दौर_आयेगा #Motivational #Inspiration #kaviananddadhich #poetananddadhich #Hindi #kavitayen