Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश ------ बेहद दिलक़श समां हो दूर तलक फैला आसमां

काश
------

बेहद दिलक़श समां हो दूर तलक फैला आसमां हो नज़रों और नज़ारों में पाक़ रिश्ता हो जैसे जन्नत से जुड़ा कोई फ़रिश्ता हो

ख़ुदा की मूरत सी उसकी सूरत हो चाँद के नूर से ज़्यादा उसका हुस्न खूबसूरत हो ज़िंदगी में बहार ला दे ऐसी मेरी क़िस्मत हो हर क़दम पर चमके क़िस्मत वो इतनी ख़ुशक़िस्मत हो

उसे हर लम्हा ख़ुशी देना मेरी आदत हो जब भी हो मुझसे, उसी की इबादत हो उसके चेहरे पर मुस्कुराता हुआ लब हो हर पल इस मुस्कुराते लब पर फ़िदा होने की तलब हो

साथ कोई हो ना हो मगर चाँदनी रात हो हमारी ख़ुशियों में शामिल सितारों की बारात हो वो मेरी ज़िंदगी का सार हो उसी से पूरा मेरा संसार हो

मनीष राज

©Manish Raaj
  #काश