Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर सिर्फ कद और उम्र बढ़ी है, तो खुश होने की जरूरत

अगर सिर्फ कद और उम्र बढ़ी है,
तो खुश होने की जरूरत नहीं है।
सोचकर कि घर वाले शादी कर देगें, 
शादी नहीं, वो बेइज्जती कर देंगे।
😜😝
इसलिए कद और उम्र बढ़ने से पहले
रुतबे और समझ से बड़े बनो। 
फिर तो बस अच्छी लड़की चाहिए, 
शादी तो फिर अपने आप करो। 
☺️👍
घरवाले तो सिर्फ यही चाहते है,
कि बेटा पहले तुम लायक बनो।
शादी अपने आप हो जाएगी,
बस बाते और काम जायज करो।
🤗🙌
उम्र के साथ अक्ल बड़ी करो,
रुतबे में कमी नही होनी चाहिए।
जवानी की जरूरत शादी नहीं,
सफल जिंदगी होनी चाहिए।
🧬😍🤘

©Sunita Saini (Rani)
  🧬😍🤘
© Sunita Saini (Rani)

 #loveyouzindagi #poem #humour_but_true #humour_with_motivation 
#rani_the_writer #rani  #sunita_the_smarty  #sunita_saini