Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो इन चूड़ियों को चूड़ियां ही रहने देना,बेड़ियां

सुनो
इन चूड़ियों को चूड़ियां ही रहने देना,बेड़ियां न बनने देना।
इस सिंदूर के रंग के आगे अपना रंग न फीका पड़ने देना।
बिंदी को माथे पर सजाना पर इसे अपनी चिंता की लकीरें न बनने देना।
गले के मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी ही रहने देना इसे फांसी का फंदा न बनने देना।
चूल्हे की आग में रोटियां सेंकना, उस आग में खुद को जलने न देना।
सम्मान में झुक जाना पर आत्मसम्मान को झुकने न देना।
बेशक ताकत बनना किसी की पर अपनी ताकत भूल न जाना।
#शादी

©Divya Shrotriya #शादी
#स्त्री
#समाज
#Light
सुनो
इन चूड़ियों को चूड़ियां ही रहने देना,बेड़ियां न बनने देना।
इस सिंदूर के रंग के आगे अपना रंग न फीका पड़ने देना।
बिंदी को माथे पर सजाना पर इसे अपनी चिंता की लकीरें न बनने देना।
गले के मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी ही रहने देना इसे फांसी का फंदा न बनने देना।
चूल्हे की आग में रोटियां सेंकना, उस आग में खुद को जलने न देना।
सम्मान में झुक जाना पर आत्मसम्मान को झुकने न देना।
बेशक ताकत बनना किसी की पर अपनी ताकत भूल न जाना।
#शादी

©Divya Shrotriya #शादी
#स्त्री
#समाज
#Light